
भंडारा में कोरोना योद्धाओं को मुफ्त मिलेगा पेट्रोल-डीजल
भंडारा में कोरोना योद्धाओं को मुफ्त ईंधन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत रिलायंस पेट्रोल पंप भंडारा की ओर से एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर योजना की शुरुआत की गई.
रिलायंस समूह द्वारा रिलायंस पेट्रोल पंप मुजबी में मुफ्त ईंधन प्रदान करके योजना शुरू की गई. इसमें 108, 102 व निजी एंबुलेंस को नि:शुल्क डीजल, पेट्रोल दिए गए.
नि:शुल्क पेट्रोल, डीजल वितरण का उद्घाटन सांसद सुनील मेंढे, विधायक डा. परिणय फुके के हाथों किया गया. इस अवसर पर निवासी जिला शल्य चिकित्सक डा. निखिल डोकरीमारे, उपविभागीय अधिकारी साहेबराव राठोड़, तहसीलदार संजय पोयाम, डा. गोपाल व्यास, डा. रूपेश दुरूगकर, चंद्रप्रकाश दुरूगकर, अरविंद भालाधरे, भाजपा तहसील अध्यक्ष विनोद बांते, संजय कुंभलकर, तिलक वैद्य, डा. रेखा रामटेके, विनोद गनगने, अभिजित दुरूगकर, नरेश सेलोकर, रोशन ठवकर, रवी दिवटे, शुभम चौधरी, दिनेश भिवगडे उपस्थित थे. कार्यक्रम में विशेष रूप से पूरे जिले को आक्सीजन की आपूर्ति करने वाले जगदंबा आक्सीजन प्लांट के संचालक मित्तल, मैनेजर अमिता वासनिक को सम्मानित किया गया. यह नि:शुल्क योजना 30 जून तक चलेगी. प्रास्ताविक चंद्रप्रकाश दुरूगकर एवं आभार डा. रूपेश दुरूगकर ने माना.