
बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड 2021 में प्रियंका चोपड़ा के स्टाइल पर फ़िदा फैंस,प्रियंका ने पतीकी की प्रशंसा
बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड 2021 में शामिल हुए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तस्वीरों ने धमाल मचा दिया है.बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स का आयोजन अमेरिका के लॉस ऐंजिलिस में हुआ. प्रियंका चोपड़ा ने इस अवार्ड शो के लिए जहाँ न्यूड कलर की शाइनिंग थाई-हाई स्लिट ऑउटफिट पहना है वहीँ निक ग्रीन कलर के ऑउटफिट में नज़र आये.
प्रियंका चोपड़ा इस अवार्ड शो में पति निक जोनस को सपोर्ट करने तो पहुंचीं ही साथ ही प्रियंका चोपड़ा यहाँ बतौर प्रेज़ेंटर भी मौजूद थीं. प्रियंका चोपड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पति निक जोनस की तारीफ करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा ,’टूटी हुई पसली भी तुम्हारे हौसलों को रोक नहीं पाई..मुझे तुम पर गर्व है बेबी.. जो भी तुम करते हो !तुम्हारे काम करने की लगन और उसे सफल बनाने का तुम्हारा जुनून ! तुम मुझे हर दिन प्रेरित करते हो !आज भी तुमने धमाल मचा दिया! लव यू सो मच !’आपको बता दें की कुछ दिन पहले एक शूटिंग के दौरान निक जोनस चोटिल हुए थे उनकी पसलियों में काफी चोट आई थी.