
नागपूर
नागपूर: शहर में तेजी से कम हो रहा कोरोना,ग्रामीण में रफ्तार बढ़ी
नागपूर दि 23 मई: नागपूर के शहर में कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़ों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है,वही आज ग्रामीण में थोड़ी बढ़ोतरी दिखी
23 मई को आई दैनिक कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 18016 लोगो की कोरोना संक्रमण की जांच की गई जिसमे 1042 पॉजिटिव मिले जिसमे शहर में सिर्फ 300 और ग्रामीण में 732 संक्रमित मिले
पिछले 24 घंटो में 24 लोगो की कोरोना से मौत हुई जिसमे शहर केे 7 और ग्रामीण के 7 लोगो का समावेश है बाकी के जिलेके बाहर के लोगो का समावेश था
जिले में अब कुल 13934 एक्टिव पॉजिटिव है जिसमे शहर में 7312 और ग्रामीण में 6622 एक्टिव पॉजिटिव है