
नागपूर
नागपूर :शहर से ज्यादा ग्रामीण में मिले पॉजिटिव
नागपूर दि 19 मई: नागपूर में 19 मई को आई दैनिक कोरोना रिपोर्ट में शहर से ज्यादा ग्रामीण में मिले कोरोना पॉजिटिव
पिछले 24 घंटो में 20036 लोगो की कोरोना संक्रमण टेस्ट की गई जिसमे शहर में 14745 और ग्रामीण 5291 का समावेश है ,इसमें 1377 संक्रमित मिले जिसमे शहर में 591 और ग्रामीण 774 में का समावेश है
पहली बार शहर से ज्यादा ग्रामीण में पॉजिटिव मिले,शहर में कोरोना बहोत हद नियंत्रण में आ गया है