
नागपूर
नागपूर में कोरोना का कहर हुआ कम,अब 43,353 एक्टिव पॉजिटिव
नागपूर दि 12मई : नागपूर में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी जारी है,अब जिले में सिर्फ 43,353 एक्टिव पॉजिटिव रह गए है जो नागपूर के लिए बड़ी राहतभरी खबर है
आज 12 मई को आई दैनिक रिपोर्ट में 17,161 लोगो की कोरोना टेस्ट की गई जिसमे 2532 लोग कोरोना संक्रमित मिले वही पिछले 24 घंटो मेंं कोरोना से 67 लोगो ने अपनी जान गवाई
नागपूर में अब तक कुल संक्रमित संख्या 4,56,380 पहुंची वही 4,04,702 लोगो ने कोरोना को मात दी है
पिछले कुछ दिन से लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े में कमी नागपूरवासियो को राहत दे रही है