
देश में बढ़ा म्युकर माइकोसिस का कहर,सरकार ने जारी की एडवाइजरी,जाने क्या करे और क्या ना करे
कोरोना से ठीक होनेवाले लोगों में एक नयी बिमारी ब्लैक फंगस जिसे म्युकर माइकोसिस भी कहा जाता है देखी जा रही है। एक्सपर्ट्स इसे एक जानलेवा संक्रमण बता रहे हैं।
पहली लहर के दौरान अहमदाबाद में इसके मामले सबसे पहले पाए गए। वहीं, सेकेंड वेव के दौरान अब तक कई मामले देशभर के अलग-अलग हिस्सों में देखे जा चुके हैं। जबकि, कुछ लोगों की मृत्यु भी इस ब्लैक फंगस के चलते होने की पुष्टि की गयी है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इस जानलेवा संक्रमण को लेकर एडवायजरी (Black Fungus Guideline by Health Ministry of India) जारी की गयी है। आइए जानें इनके बारे में विस्तार से
क्या है म्यूकरमायकोसिस
म्यूकरमायकोसिस (ब्लैक फंगस या काली फफूंद) का एक बड़ा ही दुर्लभ संक्रमण है। ये म्यूकर फफूंद के कारण होता है जो आमतौर पर मिट्टी, पौधों, खाद, सड़े हुए फल और सब्जियों में पनपता है। म्यूकर माइकोसिस (Mucer Mycosis) की शिकायत बहुत हद तक डायबिटीज के मरीजों में ही देखी गई है। जो लोग डायबिटीज के शिकार नहीं है, उनमें ये समस्या होने की संभावना बहुत कम है। कई मामलों में मरीज के ठीक होने के बाद भी म्यूकर माइकोसिस की शिकायत हो सकती है।
कोविड से रिकवर होने के बाद रखें इन बातों का ख्याल
हाई ब्लड शुगर यानि डायबिटीज के मरीज़ों को इसका काफी अधिक ख़तरा है। इसीलिए, हाइपरग्लाइसिमिया की स्थिति से बचें। ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखें।
डायबिटिक्स कोरोना से ठीक होने के बाद नियमित अपने ब्लड ग्लूकोज़ लेवल की जांच करें और उसका ट्रैक रखें।
जिन लोगों को स्टेरॉयड लेने की अनुमति है उन्हें इसे सही समय पर लेना चाहिए। साथ ही सही मात्रा और अवधि का भी ख्याल रखें।
ऑक्सीजन थेरेपी के दौरान साफ पानी का इस्तेमाल करें।
एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल के इस्तेमाल के वक्त सावधानी बरतें।
ये ग़लतियांं करने से बचे
किसी भी प्रकार की नयी समस्याएं या लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। लापरवाही भारी पड़ सकती है।
कोविड के इलाज के बाद नाक बंद होने को बैक्टीरियल साइनसिटिस नहीं मानें।
किसी लक्षण के नजर आने पर जरूरी जांच कराएं।
ये सावधानियां हैं जरूरी
धूल वाली जगहों पर मास्क जरूर लगाए रहें।
बागवानी का काम करते वक्त जूते, हाथों- पैरों को ढकने वाले कपड़े, ग्लव्स जरूर पहनें।
रोजाना नहाएं और साफ-सफाई का ध्यान रखें।