
कामठी में नकली डॉक्टर गिरफ्तार,फल बेचने वाला चला रहा था धर्मार्थ दवाखाना
कामठी में एक चौंकानेवाला मामला सामने आया है प्रभाग क्रमांक-15 के सैलाब नगर में पुलिस और तहसील के अधिकारियों ने दबिश देकर एक फर्जी डाॅक्टर चंदन नरेश चौधरी को धर-दबोचा। वह पिछले 5 वर्ष से धर्मार्थ दवाखाना संचालित कर रहा था।
चंदन नरेश चौधरी कामठी के सैलाब नगर में निवासरत है। पहले वह फल बेचने का काम करता था। उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं को सुधारने का कार्य करने लगा। पिछले 5 साल से चंदन ने आेम नारायण बहुउद्देशीय संस्था द्वारा संचालित धर्मार्थ दवाखाना शुरू किया। अस्पताल में अायुर्वेदिक नेचुरोपैथिक पद्धति से उपचार किया जा रहा था। वहीं मदर टेरेसा पैरामेडिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी चलाया जा रहा था।
इस नकली दवाखाने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने सैलाब नगर में दबिश देकर फर्जी डाॅक्टर को पकड़ा और थाने ले आई। महाराष्ट्र प्रेक्टिशनर कानून के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। अस्पताल में इस्तेमाल किए जाने