
आम आदमी के बाद मसीहा सोनू सूद ने की क्रिकेटर सुरेश रैना की मदद
देश के कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में आने के बाद भी सोनू की टीम हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है. चाहे वो ऑक्सीजन से जुड़ी जरूरत हो या मरीज के लिए अस्पताल में बेड का प्रबंध करना हो. सोनू की टीम चुस्त होकर काम रही है. हाल ही में उन्होंने क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) की मदद की. रैना को अपने किसी कोरोना संक्रमित रिश्तेदार के लिए ऑक्सीजन की दरकार थी. तभी मदद के लिए सोनू आगे आए
रैना ने रिश्तेदार के लिए ऑक्सीजन मिलने को लेकर ट्विटर पर हेल्प मांगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग कर मरीज की डिटेल्स ट्वीट की.
रैना के ट्वीट के जवाब में कई लोगों का रिप्लाई आया. मदद करने का आश्वासन दिया. फोन नंबर और उससे जुड़ी चीज़ें मांगी. सोनू तक भी रैना का ट्वीट पहुंचा. उन्होंने रैना से डिटेल मांगे. साथ ही भरोसा दिलाया कि वो जल्द ही सिलेंडर डिलिवर करवा देंगे. रैना के ट्वीट के 2 घंटे के अंदर ही सोनू की टीम ने सिलिंडर अरेंज कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए सोनू ने अगला ट्वीट किया,
ऑक्सीजन सिलेंडर 10 मिनट में पहुंच रहा है भाई.
इसके कुछ देर बाद ही रैना के रिश्तेदार को ऑक्सीजन मिल गई और सोनू सूद को धन्यवाद देते हुए रैना ने लिखा
सोनू पाजी, आपकी मदद के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. बहुत बड़ी मदद की आपने.
#sonusood #sureshraina