
महाराष्ट्र: 7 ट्रेनें हुई कैंसिल ,जाने कौनसी है ट्रेंनेे और कितने दिनो तक रहेगी बंद
लॉकडाउन के कारण यात्री सफर नहीं कर रहे हैं इसे देखते हुए महाराष्ट्र के अंदर ही चलने वाली ट्रेनों को कैंसल किया गया है जिनमें नागपुर से कोल्हापुर, पुणे, मुंबई रूट की ट्रेनें शामिल हैं. इन्हें जुलाई और जून के अंत तक के लिए बंद रखा गया है
यह ट्रेनें की गईं रद्द
1. नागपुर-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर स्पेशल 29 जून और कोल्हापुर-नागपुर स्पेशल 28 जून तक.
2. पुणे-नागपुर 1 जून और नागपुर -पुणे स्पेशल को 3० जून तक.
3. पुणे-नागपुर स्पेशल 24 जून तक और नागपुर-पुणे स्पेशल 25 जून तक.
4. पुणे-नागपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 30 जून और नागपुर-पुणे त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 29 जून तक.
5. मुंबई-नागपुर स्पेशल 1 जुलाई तक और नागपुर-मुंबई स्पेशल 30 जून तक.
6. पुणे-अजनी साप्ताहिक स्पेशल २ जून तक और अजनी-पुणे स्पेशल २९ जून तक.
7. पुणे-अजनी साप्ताहिक स्पेशल और अजनी -पुणे साप्ताहिक स्पेशल २६ जून तक.