
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सहित पूरा परिवार कोरोना संक्रमित,पिता अस्पताल में भर्ती
आज दोपहर में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था।अब दीपिका खुद भी कोरोना वायरस का शिकार हो गई हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
खबरों के मुताबिक दीपिका इस समय अपने परिवार के साथ बेंगलुरू में ही हैं। जहां दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण अस्पताल में भर्ती हैं। तो वहीं उनकी मां उज्जवला पादुकोण और बहन अनीषा पादुकोण भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेटेड हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता और पूर्व भारतीय बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण भी कोरोना संक्रमित पाए गए और अस्पताल में एडमिट हैं. 65 वर्षीय पूर्व बैडमिंटन प्लेयर बैंगलुरु को लगातार बुखार बने रहने के बाद बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रकाश खतरे से बाहर हैं और रिकवर कर रहे हैं. साथ ही अगर सब कुछ ठीक रहता है तो उन्हें 2-3 दिनों में अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी.