
Breaking News
हैदराबाद के चिड़ियाघर में 8 शेर कोरोना पॉजिटिव
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के चिड़ियाघर में 8 एशियाई शेरों में कोरोना वायरस मिला है. डॉक्टरों ने इन आठों शेरों को कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्वारंटीन कर दिया है.
हैदराबाद के नेहरू जूलोजिकल पार्क (NZP) में 8 एशियाई शेर कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. सूत्रों ने बताया कि 29 अप्रैल को सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलेक्युलर बॉयोलाजी ने नेहरू जूलोजिकल पार्क के अधिकारियों को मौखिक बताया कि आरटी -पीसीआर टेस्ट में 8 शेर पॉजिटिव मिले हैं. इन्हें अलग रखा गया है. विशेषज्ञों ने बताया कि इन शेरों में कोरोना (Coronavirus) के लक्षण भी दिख रहे हैं.
बता दे 2 दिन पहले एक शेर की कोरोना से मौत होने की बात सामने आई थी,8 और शेरो मैं कोरोना संक्रमण मिलने से जानवरो में तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण भारत की चिंता बढ़ा सकता है