
कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड
बंगाल चुनाव परिणाम में ममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी के बाद कंगना के ट्विटर अकाउंट पर ताला लगा दिया गया है. कंगना ने ट्वीट कर ममता बनर्जी के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. अब ऑफिशियल तौर पर कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.
हमेशा विवादित टिप्पणी करने के कंगना को जाना जाता है लेकिन अब कंगना को सोशल मीडिया पर बोलना भारी पड़ गया है. दरअसल कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है, जोकि एक्ट्रेस और उनके फैंस के लिए बड़ा झटका है. सोशल मीडिया पर भी ये मुद्दा गरमाया हुआ है.
कंगना रनौत ने कुछ वक्त से ही अपना ट्विटर अकाउंट खुद से संभाला है, इससे पहले उनकी टीम ये काम करती थी. कंगना खुल्लम खुल्ला सभी से पंगा लेती हैं और बेधड़क अपनी बात कहती भी हैं. यही बेबाकी उन पर भारी पड़ी और शायद यही कारण है कि कंगना को इसका भुगतान करना पड़ा है. जिसकी वजह से उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. जिसके बाद से #KanganaRanaut ट्विटर पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है.