
Breaking News
PUBG Mobile की भारत में नए नाम के साथ वापसी! एक क्लिक में यहां जानिए सबकुछ
पब जी गेम खेलने वालो के लिए खुशखबरी, आखिर लम्बे समय के इंतजार के बाद PUBG मोबाइल गेम एक नए नाम के साथ भारत में लॉन्च हो रही है. कंपनी ने अपने ऑफिशियली फेसबुक पेज पर इस गेम का पोस्टर रिलीज किया, जिससे खुलासा हुआ की यह गेम अब Battleground mobile india के नाम से री-लॉन्च हो रही है. हालांकि कंपनी ने इस लॉन्च के डेट्स को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है.
नया गेम स्पेशली भारत के लिए लॉन्च होगा
कंपनी ने घोषणा की थी कि नया गेम स्पेशली भारत के लिए लॉन्च होगा, जिसमे कंपनी भारत सरकार द्वारा खड़े किये गए सारे सवालों को कवर करेगी. PUBG मोबाइल के री-लॉन्च ट्रेलर में यह दिखाया गया था कि कंपनी के लिए यूजर के डेटा और प्राइवेसी सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी.