
Breaking News
नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने मारी बाजी, 1200 वोटों से जीत दर्ज की
पश्चिम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट कहे जाने वाली नंदीग्राम में आखिर में सीएम ममता बनर्जी ने जीत दर्ज कर ली। बेहद रोमांचक मुकाबले में ममता बनर्जी ने 1,200 से बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी को पटखनी दी। यहां मुकाबला दो पुराने सहयोगियों के बीच था। सीएम ममता बनर्जी के सामने टीएमसी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी थे। ममता बनर्जी ने सुवेंदु को चुनौती देने के लिए अपनी भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम को चुना था। सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर दी लेकिन जनता ने ममता बनर्जी पर भरोसा जताया
बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम के नतीजों पर सबकी नजरें टिकी है। यहां सीएम ममता बनर्जी का मुकाबला उनके पुराने सहयोगी रहे सुवेंदु अधिकारी से था,नंदीग्राम का मुकाबला ममता और सुवेंदु दोनों के लिए नाक की लड़ाई बन गया था