
आज से छिंदवाड़ा-नागपुर पैसेंजर ट्रेन इतने दिनो के लिए की गई बंद
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने छिंदवाड़ा से इतवारी, नागपुर और इतवारी, नागपुर से छिंदवाड़ा आने वाली पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 31 मई तक के लिए बंद कर दिया है। रेलवे मंत्रालय ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेन बंद करने की मांग कई दिनों से की जा रही थी, ट्रेन सुबह 5 बजे नागपुर से रवाना होती थी, जिसके बाद सुबह नौ बजे छिंदवाड़ा से इतवारी, नागपुर के लिए रवाना होती थी, ट्रेन का परिचालन बीते चार महीनों से हो रहा था, हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते पर्याप्त मुसाफिर भी नहीं मिल रहे थे, इसके अलावा चूंकि नागपुर महाराष्ट्र राज्य का जिला है और छिंदवाड़ा से नागपुर बसों का परिचालन पूरी तरह बंद है, इस स्थिति में छिंदवाड़ा से ट्रेन का परिचालन बंद करने की मांग कई दिनों से की जा रही थी, जिसके बाद आखिरकार शुक्रवार को रेलवे मंत्रालय ने इसे लेकर आदेश जारी ही कर दिया।