
भारत में कोरोना का नया रिकॉर्ड ,एक दिन में रिकॉर्ड 4 लाख से ज्यादा नए मामले और 3,523 लोगों की मौत
कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। पिछले एक दिन में 4,01,993 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि 3,523 लोगों की मौत हुई है। यह अब तक का सबसे हाइएस्ट आंकड़ा है। अभी सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं।
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अभी संक्रमितों की कुल संख्या 1,91,64,969 पहुंच गई है। इनमें से 32,68,710 एक्टिव केस हैं जबकि 1,56,84,406 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी के कारण 3,523 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,11,853 पहुंच गई है।
कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सिनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। अभी तक 15,49,89,635 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 30 अप्रैल तक कुल 28,83,37,385 सैंपल टेस्ट हुए हैं जबकि सिर्फ 30 अप्रैल को 19,45,299 सैंपल की टेस्टिंग हुई है।