
टीकाकरण में वर्धा राज्य में आठवें स्थान पर, लोग बिना डरे लें टीका : जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार
महाराष्ट्र में 1.5 करो से ज्यादा लोगो का टीकाकरण पूर्ण हुआ है जो देश में सर्वाधिक बताया गया है़ पश्चिम महाराष्ट्र के बाद विदर्भ का क्रमांक आता है़
राज्य में 45 से अधिक के लाभार्थियों के टीकाकरण में छोटे जिलों में वर्धा तथा भंडारा इन दो जिले का क्रमांक आता है़ इसमें वर्धा जिला आठवें क्रमांक पर है़ जिले में अब तक 36.76 फीसदी नागरिकों के डोज लेने की जानकारी स्वास्थ्य प्रशासन ने दी है.
वर्धा जिले ने टीकाकरण में आठवां स्थान प्राप्त किया है़ जबकि विदर्भ में जिला तीसरे स्थान पर है़ जिले में 45 वर्ष से अधिक के 4 लाख 7 हजार 707 लाभार्थी हैं इसमें से 1 लाख 69 हजार 466 लोगों ने टीका ली है़़
18 से 44 साल के नागरिक कोविन एप पर करें पंजीयन
पालकमंत्री के निर्देश से ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण बढ़ाने के लिए उचित नियोजन करने से आज इस मुहिम में जिला राज्य में आठवें क्रमांक पर है़ अब 18 वर्ष आयु गुट के ऊपर वाले नागरिकों के लिए टीकाकरण शुरू करना है़ इसके लिए नागरिक कोविन एप पर अपना पंजीचन करें. इसके लिए तैयारी चल रही है.ऐसी जानकारी प्रेरणा देशभ्रतार जिलाधिकारी ने दी