
Breaking News
पूर्व PM मनमोहन सिंह ने दी कोरोना को मात,अस्पताल से मिली छुट्टी
88 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोरोना को मात दे दी है,पू्र्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को दिल्ली के एम्स से छुट्टी मिल चुकी है. यहां पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था. दरअसल मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उनमें हल्के लक्षण पाए गए और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया. लेकिन अब वो कोरोना से रिकवर हो चुके हैं और डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी है.
कांग्रेस नेता और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को 19 अप्रैल को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. जिसके उन्हें हल्के लक्षण थे.
बता दें कि मनमोहन सिंह ने अपनी वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं. उन्हें कोवैक्सीन की पहली डोज 4 मार्च को लगाई गई थी, वहीं दूसरी डोज 3 अप्रैल को लगाई गई.