Breaking News

क्रैश हुआ कोविन पोर्टल, लोग हो रहे परेशान नहीं करा पा रहे वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन

देश में 18 और इससे ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन आज से यानी 28 अप्रैल शाम 4 बजे से शुरू होना था। लेकिन 4 बजते ही कोविन पोर्टल क्रैश हो गया। लोगों को आरोग्य सेतु और उमंग ऐप पर भी ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा।

दरअसल, 18 से 44 साल के लोग बिना रजिस्ट्रेशन के टीका नहीं लगवा सकेंगे। ऐसे में पोर्टल क्रैश होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि Cowin और Aarogya Setu ऐप के अलावा Cowin पोर्टल से भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. लेकिन Cowin पोर्टल भी रह-रह कर क्रैश कर रहा है.

क्यों क्रैश कर रहे हैं ऐप्स और वेबसाइट – सिंपल है, सर्वर पर लोड ज्यादा है और सर्वर पावरफुल नहीं हैं. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जानी चाहिए थी जो होता हुआ नहीं दिख रहा है. लोग वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!