
मशहूर अभिनेत्री ने प्रेमी के साथ मिलकर भाई की हत्या कर किए टुकड़े,गिरफ्तार,,
साउथ की फ़िल्म इंडस्ट्री से चौकानेवाली खबर सामने आ रही है,कन्नड़ एक्ट्रेस शनाया काटवे को हुबली की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनाया पर अपने भाई का कत्ल करने का आरोप है। पुलिस ने शनाया के भाई राकेश काटवे का शव अलग-अलग सड़कों से टुकड़ों में बरामद किया है।
पुलिस को राकेश काटवे का कटा हुआ सिर देवरागुडीहल के जंगल (Devaragudihal forest) से मिला, जबकि शरीर के बाकी टुकड़े हुबली में अलग-अलग जगहों और गदग रोड से बरामद किए गए हैं।
जांच-पड़ताल के दौरान ही पुलिस को इस हत्याकांड का लिंक राकेश की बहन और मशहूर अभिनेत्री शनाया काटवे से जुड़ता नजर आया था। पुलिस को पता चला कि अपने भाई की हत्या में शनाया का भी हाथ है। पुलिस को पता चला थाकि मॉडल और अभिनेत्री शनाया का नियाज अहमद काटिगर से प्रेम-प्रसंग चल रहा था लेकिन राकेश इस लव अफेयर का विरोध कर रहे थे। जिसके बाद काटिगर ने इस पूरी हत्याकांड को अंजाम देने का प्लान बनाया।
पुलिस के मुताबिक बीते 9 अप्रैल को शनाया अपनी आने वाली फिल्म के प्रोमोशन के लिए हुबली में थीं। इसी दिन शनाया के घर में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। बताया जाता है कि राकेश की गला दबाकर हत्या की गई थी। हत्या के एक दिन बाद काटिगर और उसके दोस्तों ने राकेश की डेड बॉडी के कई टुकड़े किये और इन टुकड़ों को कई जगहों पर फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने बीते गुरुवार 22 अप्रैल को शनाया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।