
सोनू सूद ने की अब जनता को बेड, दवाएं और ऑक्सीजन दिलाने की पहल
भारत में कोरोना की पहली लहर में प्रवासी मजदूरों की मदद कर रियल लाइफ हीरो बने अभिनेता सोनू सूद ने अब देश में शुरू दूसरी लहर में आम लोगो को ऑक्सीजन,बेड और दवाई उपलब्ध कराने का कार्य शुरू कर दिया है
बीते दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद (Sonu Sood) से कभी हॉस्पिटल में बेड, कभी ऑक्सीजन तो कभी दवाओं के लिए गुहार लगा रहे हैं. इन परिस्थितियों से निपटने के लिए उन्होंने इन सब चीजों की जानकारी एक जगह मिले इसके लिए एक टेलीग्राम ऐप की मदद ली है.
उन्होंने बताया कि उन्होंने एक टेलिग्राम पर यह ग्रुप चैनल किया है जिसके जरिए वह देश भर में जरूरतमंद लोगों को हॉस्पिटल में बेड, मेडिसिन्स और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में ज्यादा मदद कर सकेंगे. शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों से सोनू सूद कोविड फोर्स ज्वाइन करने की अपील की. उन्होंने लिखा है ‘अब पूरा देश साथ आएगा. जुड़िए मेरे साथ Telegram चैनल पे ‘India Fights With Covid’ पर हाथ से हाथ मिलाएंगे .. देश को बचाएंगे.’