
अनैतिक संबंधों के कारण पत्नी ने की पति की हत्या
नागपूर दिनांक 9 दिसंबर (प्रतिनिधी)
मौदा थानांतर्गत मौजा शिवनी तहसील कामठी में अनैतिक संबंधों के चलते पत्नी ने अपने पति की गला घोटकर हत्या कर दी. मौदा पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक नामदेव कवडू वाघ बताया गया, जबकि आरोपी पत्नी का नाम विद्या वाघ (28) है.
जानकारी अनुसार गादा नेरी, तहसील कामठी निवासी मृतक की बहन शीला जयदेवजी कुथे (38) ने मौदा थाने में शिकायत की कि शिवनी निवासी उसके भाई की पत्नी विद्या का उसी गांव में रहने वाले किरण गोविंदराव आकरे के साथ प्रेम संबंध है और इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ करता था.
मांग रही थी तलाक
नामदेव और विद्या की शादी को 10 वर्ष का समय हो गए थे. इसके बावजूद इस दंपति को संतान नहीं हो रही थी. इसे लेकर भी दोनों के बीच विवाद हुआ करता था. विद्या अब नामदेव के साथ नहीं रहना चाहती थी और वह उससे तलाक लेना चाहती थी. इसके लिए वह अपने पति पर दबाव बना रही थी. वह पति नामदेव की जमीन अपने नाम करवाना चाहती थी. लेकिन नामदेव न तो तलाक दे रहा था और न ही खेत विद्या के नाम कर रहा था. ऐसे में पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने 2 दिसंबर की रात नामदेव की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलते ही मौदा पुलिस मौके पर पहुंची तो नामदेव का शव पलंग पर पड़ा हुआ था और उसके गले पर निशान भी थे. विद्या ने जब बताया कि उसके पति को किसने नीचे उतारा यह उसे मालूम नहीं तो पुलिस को उस पर संदेह हुआ. पुलिस ने नामदेव के शव के पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया जिसमें किरण आकरे के बारे में पता चला.
पुलिस ने किरण से पूछताछ करने पर हत्या की गुत्थी सुलझ गई. पुलिस ने जांच कर मृतक की पत्नी विद्या के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसका 11 दिसंबर तक का पीसीआर प्राप्त किया गया. मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हेमंतकुमार खराबे कर रहे हैं.