
युवती से एकतरफा प्रेम,शादी से मना किया तो..
नागपूर दिनांक 30 नवंबर (प्रतिनिधी)
घर में घुसकर पीड़िता को शादी के लिए धमकाया गया। एमआईडीसी थाने में छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पीड़ित 22 वर्षीय युवती है। आरोपी शुभम महादेव प्रधान (28), आईसी चौक, हिंगना रोड निवासी है। आरोपी के पीड़िता से एक तरफा प्रेम संबंध है। उसकी मंशा भांपकर पीड़िता ने उससे बात करना लगभग बंद कर दिया था। हालांकि इसके पहले वह पीड़िता को बार-बार फोन कर परेशान कर रहा था, इसलिए पीड़िता ने उससे दूरी बना ली।
आरोपी पीड़िता के घर में आ धमका और फोन क्यों नहीं उठाती, कहते हुए गाली-गलौज करने लगा। साथ ही शादी नहीं करने पर पीड़िता काे जान से मारने की धमकी दी। मामला थाने पहुंचा। जांच-पड़ताल में घटना की पुष्टि होने पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी को िगरफ्तार कर लिया गया। रिमांड अवधि खत्म हाेने पर उसे सोमवार को अदालत ने जेल भेज दिया है।