
नागपूर
शराबी द्वारा छोटे भाई की पिटाई,मां बीच में आई तो चाकू से….
नागपूर दिनांक 24 नवंबर ( प्रतिनिधी)
धंतोली थानांतर्गत तकिया परिसर में शराबी बेटे ने अपने भाई के साथ मारपीट की. बीचबचाव करने गई मां पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. पुलिस ने चित्रा दुर्गेश उइके (46) की शिकायत पर मामला दर्ज कर उनके बड़े बेटे सागर उइके (26) को गिरफ्तार कर लिया.
सागर को शराब पीने की लत है. हमेशा की तरह वह शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा. कोई कारण न होते हुए भी अपने छोटे भाई योगेश (22) के साथ गालीगलौज करने लगा. योगेश ने उसे समझाने का प्रयास किया तो मारपीट करना लगा.
छोटे बेटे को पिटते देख चित्रा ने बीचबचाव का प्रयास किया. इसी दौरान सागर ने घर की रसोई में रखा चाकू उठाकर चित्रा के हाथ और कलाई पर वार कर जख्मी कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. धंतोली पुलिस मौके पर पहुंची और सागर को गिरफ्तार कर लिया.