नागपूर

21 नवंबर से 48 घंटे आधे नागपुर की जलापूर्ति होंगी बाधित,जाने किन इलाकों में नही होंगी जलापूर्ति

नागपूर दिनांक 20 नवंबर ( महानगर प्रतिनिधी )

सिटी के आधे हिस्से को कन्हान जलशुद्धिकरण केंद्र से जलापूर्ति होती है. कन्हान से सिटी में आ रही 1300 एमएम, 900 एमएम और 600 एमएम की मुख्य जलवाहिनियों में कई जगहों पर रिसाव होने के कारण पानी की क्षति हो रही है. इसे रोकने के लिए अब मनपा और ओसीडब्ल्यू द्वारा सुधार कार्य करने का निर्णय लिया गया. सभी सुधार कार्य करने के लिए 36 घंटे का समय लगने का अनुमान है

21 नवंबर की सुबह 10 से 22 नवंबर की रात 10 बजे तक सुधार कार्य किया जाएगा. अत: इस दौरान लकड़गंज जोन, सतरंजीपुरा जोन, नेहरूनगर जोन और आसीनगर जोन में स्थित 33 टंकियों की जलापूर्ति बाधित रहने की जानकारी मनपा ने दी.

23 की सुबह जलापूर्ति संभव

बताया जाता है कि शटडाउन के दौरान कन्हान जलशुद्धिकरण केंद्र में ही 900 एमएम जलवाहिनी पर लीकेज है. इसी तरह से 600 एमएम जलवाहिनी पर भी लीकेज होने से दोनों पर एक साथ सुधार कार्य किया जाएगा. इसके अलावा लकड़गंज टंकी परिसर में अलग-अलग जलवाहिनियों को जोड़ने का कार्य भी किया जाना है.

हालांकि 21 और 22 को ही जलवाहिनियों पर सुधार कार्य पूरे किए जाएंगे लेकिन तकनीकी कार्य खत्म होने के बाद 23 की सुबह से जलापूर्ति सामान्य हो सकेगी. चूंकि 33 टंकियों की जलापूर्ति खंडित रहेगी, अत: इन टंकियों पर से टैंकर द्वारा होने वाली जलापूर्ति भी बाधित रहेगी.

 

यह क्षेत्र होंगे प्रभावित

आसीनगर जोन :-

बेझनबाग टंकी, बिनाकी 1 व 2 टंकी, इंदोरा 1 व 2 टंकी, गमदूर डायरेक्ट टैपिंग, चप्पल कारखाना टंकी, जसवंत टॉकीज डायरेक्ट टैपिंग और उप्पलवाडी टंकी.

सतरंजीपुरा जोन :-

बस्तरवारी 1, बस्तरवारी 2 और बस्तरवारी 3 टंकी, शांतिनगर टंकी, वांजरी टंकी.

नेहरूनगर जोन :-

नंदनवन पुरानी टंकी, नंदनवन 1 व 2, सक्करदरा 1, 2 और 3 टंकी, ताजबाग टंकी, खरबी टंकी.

लकड़गंज जोन :-

भांडेवाड़ी टंकी, देशपांडे टंकी, लकड़गंज 1 व 2, मिनीमातानगर टंकी, सुभाननगर टंकी, कलमना टंकी, बाबुलबन टंकी और पारडी 1 व 2 टंकी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!