
युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी,मांगी 1.5 लाख की फिरौती
नागपूर दिनांक 20 नवंबर ( शहर प्रतिनिधी )
पांचपावली थाना क्षेत्र में 2 अपराधियों ने एक युवक के घर में घुसकर तोड़फोड़ की. जान से मारने की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगी.
पुलिस ने देवीनगर, टेकानाका निवासी सनी जयराम माखिजा (30) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपियों में टेका नई बस्ती निवासी जाकिर उर्फ जकीरा कादिर अंसारी (23) और अशफाक मलंग (22) का समावेश हैं.
सनी व्यवसाय करता है विगत 15 नवंबर की रात 8 बजे के दौरान दोनों आरोपी सनी के घर पर गए. उस समय सनी घर पर नहीं था. आरोपियों ने परिजनों को धमकाया और डेढ़ लाख की फिरौती मांग करके चले गए. शुक्रवार की रात 3 बजे के दौरान दोनों आरोपी सनी के घर पर आए. जैसे ही सनी ने दरवाजा खोला दोनों आरोपी घर में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे. तू बहुत पैसा कमा रहा है, यहां रहना है तो डेढ़ लाख रुपये देने पड़ेंगे कहकर गालीगलौज की.
सनी की पत्नी ने घबराकर आरोपियों को 1,000 रुपये दिए. आरोपी ने बाकी पैसे जल्द नहीं देने पर सनी को मारने की धमकी दी और चले गए. सनी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाकीर को गिरफ्तार कर लिया. मलंग की तलाश जारी है.