
बोगस डॉक्टरों की सूचना दे नागरिक : जिहाधिकारी विपिन इटनकर
नागपूर दिनांक 15 नवंबर ( प्रतिनिधी)
जिलाधिकारी विपिन इटनकर ने जिले के नागिरकों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई बोगस डॉक्टर या झोलाछाप डॉक्टर की जानकारी मिले तो तत्काल संबंधित विभाग या पुलिस को सूचना दें ताकि शिकायत पर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने इस संदर्भ में ली गई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि नागरिकों की सुविधा के लिए संबंधित फोन नंबर की जानकारी दें.
बोगस डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के लिए गठित जिला स्तरीय पुनर्विलोकन समिति की बैठक में वे बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जिला स्वास्थ अधिकारी, जिला शल्य चिकित्सक, गृह विभाग के उपअधीक्षक और खुद के फोन नंबर आम नागरिकों तक पहुंचाएं ताकि वे सीधे संपर्क कर पाएं और बोगस डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
IMA को शामिल करें
आईएमए, बालरोग विशेषज्ञ, त्वचारोग विशेषज्ञ को भी समिति में सदस्य के रूप में समावेश करने का निर्देश उन्होंने दिया. बैठक में डॉ. एम.सी. थोरात, डीएचओ डॉ.डी.एस. सेलोकार, पुलिस उपअधीक्षक संजय पुरंदरे, अन्न व औषधि द्रव विभाग के महेश गाडेकर, डॉ. साईनाथ भोवरे, डॉ. अनिल पावशेकर सहित समिति सदस्य उपस्थित थे.