नागपूर

तेज रफ्तार स्टार बस ने एक को कुचला,हुई मौत

नागपूर दिनांक 13 नवंबर ( प्रतिनिधी)

कोराडी थानातंर्गत बोखारा परिसर में तेज रफ्तार स्टार बस ने एक व्यक्ति को कुचल दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का नाम यादव (40) बताया जा रहा है.

आरोपी स्टार बस चालक का नाम खापरखेड़ा निवासी दिलीप रामराव थोराने (45) बताया गया. जानकारी के अनुसार यादव गुमथला गांव निवासी पप्पू शंकररावजी भोयर (35) के यहां काम करता था. सुबह 11 बजे वह कहीं जा रहा था.

इसी दौरान तमन्ना बार के सामने बोखारा से कोराडी नाका की तरफ जाने वाले सड़क पर स्टार बस (एमएच31/ईएम-0403) से उन्हें जोरदार टक्कर लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिलीप लापरवाही से बस चला रहा था.

गंभीर रूप से घायल यादव को मेयो ले जाया गया. प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर दिलीप को गिरफ्तार कर लिया. जांच जारी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!