
नौकरी का मैसेज भेजा और युवक से 9 लाख ….
नागपूर दिनांक 11 नवंबर (प्रतिनिधी )
नौकरी दिलाने का लालच देकर साइबर अपराधी ने एक व्यक्ति से 9 लाख 18 हजार 930 रुपए की ठगी की। शहर के साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पहले आईडी पर मैसेज भेजा, फिर लिंक भेजी
पुलिस के अनुसार पीड़ित गड्डीगोदाम क्षेत्र के गौतम नगर निवासी सन्नी परमानंद वाल्दे (34) ने पुलिस को बताया कि, गत 23 से 28 अक्टूबर को देर रात के टेलीग्राम आईडी पर रेखा नामक महिला के टेलीग्राम अाईडी से नौकरी देने का मैसेज आया।
सन्नी को कपल टूरिज्म 135 नामक टेलीग्राम ग्रुप पर शामिल किया गया। उन्हें हर रोज नौकरी संबंधी टास्क दिए जाने लगे। फिर एक लिंक भेजी गई। उस लिंक को ओपन कर अकाउंट खोला और रजिस्ट्रेशन करते समय मोबाइल नंबर डाला।
खाते में 800 रुपए डालकर भरोसा जीता
सन्नी के अनुसार मोबाइल नंबर डालने बाद उसके अकाउंट मे 800 रुपए आए। इससे नौकरी मिलने का विश्वास बढ़ गया। गत 25 अक्टूबर को सन्नी को करीब 30 टास्क दिए गए। इस टास्क के बाद आरोपी ने सन्नी के साथ थोड़े-थोड़े पैसों का प्रत्येक टास्क में लेन-देन किया। पैसे का लेन-देने होने से सन्नी का उस अंजान महिला पर भरोसा बढ़ गया।
आरोपी रेखा व अंजलि ने मिलकर सन्नी को टेलीग्राम पर नौकरी दिलाने के नाम पर निवेश करने का झांसा देकर बारी-बारी उसके बैंक खाते से 9,18,930 रुपए डकार लिए।
सन्नी की शिकायत पर साइबर थाने की सहायक पुलिस निरीक्षक लोखंडे ने अज्ञात आरोपी रेखा व अंजलि के खिलाफ धारा 420, 34 व सहधारा 66 (ड), के तहत मामला दर्ज किया है।