
नागपूर
ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत,एक गंभीर…..
नागपूर दिनांक 30 अक्टूबर (प्रतिनिधी)
उमरेड पुलिस थाना क्षेत्र व भिवापुर तहसील के बोटेझरी ग्राम के समीप ट्रैक्टर पलटने से चिचाला ग्राम निवासी जीवन डहारे (20) की मौत हो गई। एक अन्य घायल हो गया।
घटना वाले दिन जीवन डहारे बोटेझरी जंगल में हेड खाम्बा के कुंभरे के खेत के पास से ट्रैक्टर पर जा रहा था। रास्ते में गड्ढे के बाजू से निकालने के प्रयास में ट्रैक्टर समीप के नाले में जाकर पलट गया और ट्रैक्टर में फंस जाने से जीवन की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी संकेत कुंभरे (21) गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही उमरेड पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर घायल संकेत को उमरेड के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया।