
नागपूर
नागपूर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी…
नागपूर दिनांक 27 अक्टूबर (प्रतिनिधी)
नागपुर जिले मे पिछले 24 घंटो में कोरोना टेस्ट की संख्या में बड़ी कमी दर्ज की गई,जिले में 200 से कम कोरोना टेस्ट हुई पिछले 24 घंटो में कोरोना की टेस्ट संख्या में कमी रही और 100 से ज्यादा कोरोना टेस्ट की गई
पिछले 24 घंटो में नागपूर जिले में 166 लोगो की कोरोना टेस्ट की गई (शहर 117+ ग्रामीण 49) जिसमे 0 कोरोना पॉजिटिव मिले( शहर 0+ ग्रामीण 0+ जिले के बाहर का समावेश है) वही आज 0 मौत दर्ज की गई
नागपूर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी हुई
जिले में अब कुल 84 एक्टिव मरीज है जिसमे शहर में 49 ग्रामीण में 35 और जिले के बाहर 0 का समावेश है ,वही आज 0 मौत दर्ज की गई