
नागपूर
ट्यूशन जा रही तीन छात्राओं से छेड़छाड़,शोर मचाने पर….
नागपूर दिनांक 14 अक्तूबर ( प्रतिनिधी)
अजनी क्षेत्र में पैदल ट्यूशन जा रही तीन छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी आशीष वानखेड़े (35), नवीन बाबुलखेड़ा निवासी को अजनी पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
हनुमान नगर में जायस्वाल देसी शराब के पास से 17 वर्षीय छात्रा अपनी दो सहेलियों के साथ पैदल ट्यूशन जा रही थी। इस दौरान आरोपी आशीष ने छात्रा का हाथ पकड़कर उससे छेड़छाड़ की। आरोपी ने उसकी सहेलियों के साथ असभ्य बातचीत की। छात्राओं के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी को धरदबोचा और उसकी जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर अजनी पुलिस ने धारा 354, 354अ, 509 व सहधारा 8, 12, पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है।