
पैसे के विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर किया जानलेवा हमला
नागपूर दिनांक 13 अक्टूबर (
पैसे के विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर पत्थर से जानलेवा हमला कर मारने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी दारव्हा यवतमाल निवासी शाहिद कलंदर शहा (22) को गिरफ्तार कर लिया.
जख्मी बाजारगांव निवासी उमेश रमेश वाहाने (35) का मेयो अस्पताल में उपचार चल रहा है. दोनों ही मजदूरी करने के लिए नागपुर आए थे.
दोनो सीताबर्डी में जिस दूकान में काम मिले रोजी का इंतजाम कर लेते हैं. दशहरा के दिन उमेश ने शाहिद से मारपीट करके पैसे छीन लिए थे. घटना की रात 10 बजे के दौरान उमेश वैरायटी चौक से जा रहा था. शाहिद ने उसे देख लिया. उसने रास्ते पर पड़ा बड़ा पत्थर उठाकर उमेश के सिर पर मार दिया. आसपास खड़े लोगों ने शाहिद को पकड़ लिया और पुलिस को जानकारी दी.
सीताबर्डी पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया. उमेश को अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया.