
ट्रक ने एक्टिवा को किया ओवरटेक,लगा कट और फिर……
नागपूर दिनांक 11 अक्टूबर ( शहर प्रतिनिधी)
वाड़ी क्षेत्र के एमआईडीसी टी-प्वाइंट पर एक ट्रक ने एक्टिवा सवार को ओवरटेक किया, जिससे एक्टिवा को ट्रक का कट लगा और एक्टिवा चालक संजय ढोके (48) और उसकी पत्नी (43) सड़क पर गिर पड़े। नंदिनी के सिर में गंभीर चोट लगी।
घायल ढोके दंपति को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां नंदिनी को मृत घोषित कर दिया गया। संजय ढोके का उपचार शुरू है।
सिर में गंभीर चोट लगने से हुई मृत्यु
पुलिस के अनुसार वार्ड नं.-01, भानेगांव, सावनेर निवासी सतीश ढोके ने वाडी थाने में शिकायत की। उन्होंने बताया कि उसका चचेरा भाई संजय ढोके एक्टिवा (एम.एच.-40-ए.वी.-2009) पर डबलसीट किसी समाजकार्य के सिलसिले में गोंडखैरी जा रहे थे। इस दौरान ट्रक की टक्कर लगने से नंदिनी की मौत हो गई और संजय जख्मी हो गया।
पोलीस ने बताया कि, ढोके दंपति घटना दोपहर करीब 3.30 से 4 बजे के बीच एक्टिवा पर जा रहे थे। एमआईडीसी टी-प्वाइंट, अमरावती रोड पर अज्ञात ट्रक चालक ने एक्टिवा को ओवरटेक किया और कट लगने से एक्टिवा सवार ढोके दंपति नीचे गिर पड़े। नंदिनी के सिर में गंभीर चोट लगी।
घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। घायल दंपति को मानकापुर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक जांच में नंदिनी को मृत घोषित कर दिया गया। सतीश ढोके की शिकायत पर फरार ट्रक चालक पर धारा 279, 338, 304(अ) व सहधारा 134, 177 के तहत मामला दर्ज किया गया है।