
नकली सोने का ब्रेसलेट गिरवी रखकर दो सराफा दुकानदारों को 3 लाख का…..
नागपूर दिनांक 29 सितंबर ( प्रतिनिधी)
सराफा की दो दुकानों में नकली सोने का ब्रेसलेट गिरवी रखकर 3 लाख 10 हजार रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।
इस मामले में पुलिस ने सराफा दुकानदार मनोज प्रभाकर बोबडे (55) की शिकायत पर आनंद नामक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमाल चौक, इंदौर नमकीन के बगल में पांचपावली निवासी मनोज प्रभाकर बोबडे ने थाने में शिकायत की है।
यह है मामला :
मनोज बोबडे ने पुलिस को बताया कि उनकी सुरभि ज्वेलर्स नामक दुकान में गत 17 सितंबर को शाम करीब 6 से 6:40 के बीच आनंद नामक अज्ञात युवक आया। मनोज को ब्रेसलेट व बिल दिखाया। उसने ब्रेसलेट सोने का होने का झांसा देकर गिरवी रख दिया। करीब 1 लाख 60 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसी प्रकार से आरोपी ने मनोज की दुकान के सामने करण कोठारी की खुशाल ज्वेलर्स में ब्रेसलेट का बिल दिखाकर उसे 1 लाख 50 हजार रुपए में गिरवी रखा। आरोपी पैसे मिलनेे के बाद चला गया।
आरोपी के जाने के बाद मनोज को उस पर शंका हुई, तो उन्होंने उस ब्रेसलेट व बिल की जांच पड़ताल की, जिसमें पता चला कि ब्रेसलेट सोने का नहीं है, वह नकली है। मनोज ने इस मामले में पांचपावली थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी आनंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।