
महावितरण ने चलाया बिजली चोरों के खिलाफ अभियान,85 लाख….
नागपूर दिनांक 29 सितंबर ( प्रतिनिधी)
महावितरण ने सितंबर माह में बिजली चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 85 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ी.
बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में सर्वाधिक 62 लाख रुपए की बिजली चोरी नागपुर शहर मंडल के अंतर्गत पकड़ी गई जिसमें सिटी भी शामिल है. बिजली चोरी करने वाले 362 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
वर्धा मंडल कार्यालय के तहत बिजली चोरी करने वाले 98 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. यहां बिजली चोरी करीब 14 लाख रुपए की थी. 10 लाख रुपए की बिजली चोरी नागपुर ग्रामीण मंडल के अंतर्गत पकड़ी गई. अभियान में नागपुर के ग्रामीण इलाकों में बिजली चोरी करने वाले 81 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
यह कार्रवाई नागपुर ग्रामीण मंडल के अधीक्षण अभियंता अविनाश सहरे, नागपुर शहर मंडल के अधीक्षण अभियंता अमित परांजपे, वर्धा संभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक सावंत के अलावा कार्यपालक अभियंताओं, इंजीनियरों और कर्मचारियों की एक विशेष टीम की ओर से की गई. मुख्य अभियंता दिलीप दोडके ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा.