
नागपूर
नगद और जेवरात के बाद चोरो ने घर के सामने रखी दोपहिया….
नागपूर दिनांक 27 सितंबर ( शहर प्रतिनिधी)
अजनी थानांतर्गत हनुमाननगर परिसर में चोरों ने परिवार के रहते हुए घर में वारदात को अंजाम दिया. नकद और जेवरात के साथ आरोपी दोपहिया वाहन भी चोरी करके ले गए. पुलिस ने प्रणय महेंद्र जायसवाल (41) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
घटना की रात लगभग 12.30 बजे के दौरान जायसवाल परिवार अपने कमरे में सोने चला गया. देर रात अज्ञात आरोपी ने खिड़की से हाथ डालकर दरवाजे की चिटकनी खोली. भीतर प्रवेश करके बेडरूम की अलमारी से सोने के जेवर, नकद 20,000 रुपये चोरी कर लिए.
प्रणय के दोपहिया वाहन की चाबी भी चोरों के हाथ लग गई. आरोपी वाहन सहित कुल 1.40 लाख रुपये का माल चोरी करके भाग गए. सोमवार की सुबह 5.45 बजे के दौरान प्रणय की नींद खुली तो चोरी का पता चला और पुलिस को जानकारी दी.