नागपूर

नागपुर के इन इलाकों में 28 सितंबर को नही होंगी जलापूर्ति

नागपूर दिनांक 27 सितंबर ( प्रतिनिधी)

नागपुर महानगर पालिका और ओसीडब्ल्यू की ओर से नेहरूनगर जोन में नई बाईपास जलवाहिनी डाली गई. इस जलवाहिनी को चार्ज करने के लिए तथा वांजरा रेलवे लाइन के नीचे की पुरानी जलवाहिनी को स्थायी तौर पर बंद करने के लिए सुधार कार्य किया जाना है.

इस सुधार कार्य के लिए 24 घंटे का समय लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. अत: 28 सितंबर की सुबह 10 बजे से 29 सितंबर की सुबह 10 बजे तक कार्य के दौरान जलापूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी.

शटडाउन के चलते सतरंजीपुरा जोन अंतर्गत वांजरी और कलमना टंकी को जलापूर्ति नहीं होने की जानकारी ओसीडब्ल्यू ने दी. चूंकि टंकियों को ही जलापूर्ति नहीं होगी, अत: टंकियों पर से टैंकर के माध्यम से भी जलापूर्ति नहीं होने की जानकारी दी गई.

 

ये क्षेत्र रहेंगे बाधित

वांजरी टंकी:

राजीव गांधीनगर, संतोषनगर, कुंदनलाल गुप्तानगर, विनोबा भावेनगर, नागसेनवन, वनदेवीनगर, बेलेनगर, कामनानगर, वैभव लक्ष्मीनगर, मेमन कॉलोनी, वैष्णवदेवीनगर, गुलशननगर, पांडूरंगनगर, बम्बलेश्वरीनगर, देवीनगर, त्रिमूर्तिनगर, वांजरी पुरानी बस्ती.

कलमना टंकी:

कलमना बस्ती, गणेशनगर, समाज एकतानगर, वाजपेयीनगर, नागराजनगर, म्हाडा कॉलोनी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!