
नागपूर में बच्चा चोर टोली पर पोलीस कमिश्नर का बड़ा बयान,नागरिकों से की ये अपील
नागपूर दिनांक 25 सितंबर ( प्रतिनिधी)
नागपुर में फैल रही है कि राज्य में बच्चा चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। देखा जा रहा है कि एक तरफ अभिभावकों में चिंता का माहौल है और पुलिस का सिरदर्द भी बढ़ गया है.
इस बारे में वीडियो और संदेश सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं, ऐसे में पुलिस आयुक्त ने ट्वीट कर ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है.
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बच्चों को चोरी करने वाले गिरोह के वायरल वीडियो और मैसेज वायरल हो रहे हैं। कहीं-कहीं यह भी देखने में आया है कि बच्चों को चुराने वाले गिरोह को नागरिकों ने पीटा भी है। इससे अभिभावकों में भय का माहौल है। इसके चलते पिछले दो दिनों से पुलिस को नागपुर के विभिन्न थानों से इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं (वीडियो पिछले दो दिनों से वायरल)। इसी तरह जरीपटका, पचपावली, यशोधरानगर, गिट्टीखदान और मनकापुर इलाकों में गिरोहों द्वारा बच्चों का अपहरण किए जाने की अफवाह है. पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि यह महज अफवाह है। हालांकि एक तस्वीर ऐसी भी है कि इस तरह की अफवाहों ने शहर में सनसनी मचा दी है.
पुलिस आयुक्त की सूचना
चूंकि शहर में वीडियो और मैसेज के जरिए बच्चों की चोरी करने वाले गिरोह के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही हैं, ऐसा कोई गिरोह नहीं है (पुलिस कमिश्नर नागपुर मैसेज टू सिटिजन) पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने इस पर विश्वास न करने की अपील की है। इसके अलावा शहर की पुलिस द्वारा बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्राथमिकता के क्रम में हमेशा आवश्यक कदम उठाए गए हैं और उन्होंने नागरिकों से इसके लिए सहयोग करने की अपील की है.
नागरिक सतर्क रहें
पुलिस ने यह भी अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाले किसी भी वीडियो, ऑडियो, लिंक और संदेश को वायरल न किया जाए। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। पिछले कुछ दिनों से कई नागरिक यह कहते हुए वीडियो फॉरवर्ड कर रहे हैं कि इंदौरा, मनकापुर, जरीपटका आदि से बच्चों के चोरी की घटना हुई है.