
नागपूर
हाईकोर्ट की फटकार के बाद नागपूर में उपलब्ध हुए रेमडेसिवर इंजेक्शन
नागपूर में रेमडेसिवर इंजेक्शन की उपलब्धता के लिए नागपूर खंडपीठ में रात 10 बजे तक सुनवाई चली जिसमे कोर्ट ने राज्य सरकार और प्रशासन को फटकार लगाते हुए रेमडेसिवर इंजेक्शन उपलब्ध कराने कहा गया
कोर्ट की सक्ति के बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए नागपूर में रेमडेसिवर इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए, विभागीय आयुक्त संजीव कुमार ने हाईकोर्ट को बताया कि 19 से 21 अप्रैल के बीच नागपुर को कुल 5245 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा 6752 रेमडेसिविर गुरुवार सुबह तक उपलब्ध होंगे। हाईकोर्ट ने नोडल अधिकारी को सरकारी और निजी अस्पतालों में इसके योग्य वितरण के आदेश दिए हैं।