ग्रामीण

फार्म हाउस में चल रहे जुए पर छापा,90 लाख का माल जब्त

नागपूर दिनांक 21 जून ( प्रतिनिधी)

कुही थानांतर्गत कुसुंबी परिसर में स्थानीय अपराध शाखा के दस्ते ने एक फार्म फाउस में छापा मारकर जुआ खेल रहे 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया. उनसे नकद, वाहन, मोबाइल व अन्य माल समेत कुल 89,01,400 रुपये का माल भी जब्त कर लिया. ग्रामीण भाग में जुआ की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

जानकारी के अनुसार रविवार को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मगर को सूचना मिली कि कुही के कुसुंबी परिसर के चंद्रकांत पारधी के साईंच्छा नाम के फार्म हाउस पर कुछ लोग ताश पत्तों से हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं. इस खबर के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा के दस्ते ने मौके पर छापा मारा और वहां से 18 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथों पकड़ा.

गिरफ्तार आरोपियों में आशीष धनराज मोटघरे नरसाला, बादल गोविंदराव बोरकर गाडगेनगर, सुशील मनोहर निमजे मित्र विहारनगर, अमोल रमेश उके सिरसपेठ, राजेश साधु नाईक बहादुरा, आशीष अरविंद कुकड़े नरसाला, आशीष रमेश वरखड़े सिरसपेठ, राम धनराज नांदुरकर बहादुरा, शंकर रमेश उईके बहादुरा, सुनील कवड़ूजी झाडे दिघोरी, नामदेव माणिक राऊत नरसाला, नंदकिशोर बाबा सालोटकर मनीषनगर, प्रमोद नत्थूजी पारधी बहादुरा, योगेश शांताराम पौनीकर खापरखेड़ा, साहब नागेंद्र शाह कुही, सुनील काशीनाथ नेरकर विहिरगांव, विनोद नामदेव गावंडे विहिरगांव और लोकेश बाबूराव गावंडे विहिरगांव का समावेश है.

पुलिस ने 2,45,900 रुपये नकद, 21 मोबाइल, 8 चारपहिया वाहन समेत कुल 89,02,400 रुपये का माल जब्त किया. घटनास्थल कुही होने से आरोपी और जब्त माल सहित आरोपियों को कुही पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए सौंपा गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!