
Breaking News
18 साल से ऊपर के लोगों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन,केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोविड-19 की स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के प्रमुख डॉक्टरों से बातचीत की।
भारत सरकार ने 1 मई से कोविड-19 टीकाकरण के उदारीकृत और त्वरित तीसरे चरण की रणनीति की घोषणा की जिसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवाने के लिए पात्र बन गए हैं।
इसके तहत, वैक्सीन निर्माता अपनी मासिक सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी की 50% खुराक भारत सरकार को सप्लाई करेंगे और शेष 50% खुराक की राज्य सरकार और खुले बाजार में आपूर्ति करेंगे।