नागपूर

पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह समारोह और पुरस्कार वितरण

नागपूर 27 मार्च ( महानगर प्रतिनिधी)

32वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह समारोह भारतीय खान ब्यूरो के तत्वाधान में 26 मार्च को सम्पन्न हुआ।

यह समारोह सन् 2021 22 में नागपुर रीजन की सभी मेजर मिनरल की 37 खदानों की भागीदारी से सम्पन्न हुआ।

सभी 37 खदानों में 4 टीमों द्वारा नवम्बर 2021 में नीरीक्षण करते हुए 9 कैटेगरी में मुल्यांकन किया जिसके अन्तर्गत आज 86 पुरस्कारों का वितरण मैकेनाइज, अन्डरग्राउन्ड एवं मैनुअल कैटेगरी में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.एन. शर्मा CCOM Nagpur, पंकज कुलश्रेष्ठ CCOM एवं अभय अग्रवाल COM(CENTRAL ZONE )रहे |

पैट्रोन एवं RCOM , नागपुर रीजन आर. आर. डोंगरे ने एक वर्ष से चले आ रहे समारोह के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

राजेन्द्र काबरा एवं उदय पवार ईकाई प्रमुख अलट्राटेक सीमेन्ट लिमिटेड, इस प्रयाज को सराहते हुए खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षित रखने का सत् त संकल्पना को भरसक प्रयास करने का आश्वासन दिया।

बोहरा DCOM ने पुरस्कारों का वितरण संचालित किया।

यह पुरा प्रोग्राम अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिरो युनिट मानिकगड सीमेन्ट के द्वार संतोष कुमार तिवारी, अद्वैत सक्सेना एवं टीम द्वारा आयोजित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!