
Breaking News
CM योगी ने खुद को किया ‘आइसोलेट’,मुख्यमंत्री कार्यालय के अफसर मिले कोरोना संक्रमित
यूपी के सीएम ऑफिस के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने खुद को ‘आइसोलेट’ करने का निर्णय लिया है.
सीएम योगी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं.यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने ऐहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारंभ कर रहा हूं.’
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मंगलवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. राज्य में COVID-19 के 18,021 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से और 85 मरीजों की मौत हो गई.