
भारत में नए कोरोना मामलों में कमी,300 से ज्यादा मौतें
भारत दिनांक 25 फरवरी ( प्रतिनिधी)
देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13 हजार 166 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 26 हजार, 988 लोगों ने कोरोना महामारी को मात भी दी. यानी नए संक्रमितों के मुकाबले दोगुना से ज्यादा लोग कोरोना मुक्त हुए. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 302 लोगों की जान गई. देश में पजिटिविटी रेट कम होकर अब 1.28 फीसद पर आ गया है.
पिछले 24 घंटे में 13166 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़, 28 लाख, 94 हजार 345 तक पहुंच गया है. हालांकि, देश में अब भी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख, 34 हजार 235 है, जो 0.31 फीसद है. देश में अब तक कोरोना महामारी को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़कर 4 करोड़, 22 लाख, 46 हजार, 884 हो गई है.
देश में कोरोना से अब तक कुल 5 लाख, 13 हजार 226 लोगों की जान चा चुकी है. देश में टीकाकरण का अभियान जोरों पर है और अब तक कुल 176 करोड़, 86 लाख, 89 हजार 266 टीके लगाए जा चुके हैं.