
भारत में नए कोरोना मामलों में कमी जारी,एक्टिव मरीजों की संख्या …..
भारत दिनांक 24 फरवरी (प्रतिनिधी)
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,148 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके साथ ही देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 1,48,359 हो गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 30,009 लोग ठीक हुए हैं और रिकवरी रेट वर्तमान में 98.46% हो गई है.
वही इस अवधि के दौरान कुल 302 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है और डेथ रेट 1.20 % है.नए मामलों के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,28,81,179 हो चुकी है. एक्टिव मामले कुल संक्रमण के मामलों का 0.35 फीसदी हैं. वहीं कोरोना से अभी तक कुल 512, 924 लोगों की मौत हुई है. जबकि कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 4,22,19,896 पहुंच गई है.
पिछले 24 घंटे में 30,49,988 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. अभी तक कुल 1,76,52,31,385 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.
देश में एक्टिव केस घटकर 1.48 लाख हुए
देश में एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार घट रही है. देश में एक्टिव केस घटकर 1,48,359 हो गए हैं.