नागपूर

नागपुर के 19 वर्षीय युवती को राजस्थान में बेचा, बलात्कार कर दो बार कराई शादी

नागपुर दिनांक 23 फरवरी (महानगर प्रतिनिधी) 

नागपुर की युति को राजस्थान में बेचने और उससे बलात्कार कर उसकी दो बार शादी करवाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ

शहर की एक 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर उसे राजस्थान के सीकर जिले में ले जाकर बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में नागपुर के दो आरोपी दलालों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

नागपुर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अन्नू खान और सलमान खान उर्फ करण शाहू है। इन दोनों के 4 साथियों को राजस्थान में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने इंस्टाग्राम पर दोस्त को मैसेज भेजकर आपबीती सुनाई तब आरोपियों की करतूत उजागर हुई। पीड़िता के अपहरण की शिकायत पांचपावली थाने में दर्ज है।

आरोपियों ने पीड़िता को 7 लाख 60 हजार रुपए में बेचा। इतना ही नहीं, पीड़िता की आरोपियों ने दो बार जबरन शादी भी कराई। एक बार पीड़िता ने आरोपियों की चंगुल से भागने का प्रयास किया, लेकिन पकड़ी गई।

सीकर जिले में ले जाकर बेचा था

पांचपावली क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती को आरोपी अन्नू और करण बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और उसे राजस्थान के सीकर जिले में ले जाकर बेच दिया। पांचपावली थाने के सब इंस्पेक्टर टी. ढाकुलकर भी राजस्थान पहुंचे थे। पांचपावली थाने में दिसंबर 2021 को युवती की बहन की शिकायत पर उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज है। युवती की तलाश करते हुए राजस्थान पुलिस की मदद से पांचपावली पुलिस ने उसे खोज निकाला। पूछताछ में युवती ने बताया कि, उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया है।

 

मौका पाकर इंस्टाग्राम पर दोस्त को भेजा मैसेज :

युवती जब मुकेश से शादी कर रह रही थी, तब मौका पाकर उसने मुकेश के मोबाइल से इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्त को ऑडियो मैसेज डाला। इसके बाद पांचपावली पुलिस ने लोकेशन के आधार पर युवती को पुरोहित का बास से मुकेश के चंगुल से मुक्त कराया। दलाल अशोक शर्मा की पत्नी से सांठ-गांठ कर आरोपी विजय सोनी ने कई बार युवती से दुष्कर्म किया। इसके अलावा भी कई लोगों ने लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया। दलाल की पत्नी सहित बधाल के रहने वाले चार अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं।

 

आरोपियों को लेकर अाई पुलिस

इस मामले में आरोपी दलाल अन्नू खान व सलमान खान उर्फ करण शाहू को नागपुर से गिरफ्तार किया गया, तब इस मामले का भडाफोड़ हुआ। पुलिस ने जयपुर निवासी महिला दलाल गीता व बधाल निवासी अशोक शर्मा को गिरफ्तार किया है।

आरोपी अशोक शर्मा की निशानदेही पर युवती को खरीदकर नकली शादी करने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी विजय, सागर, निवासी बधाल, आरोपी मुकेश कुमार, पुरोहित का बास और संजय निवासी लाड़खानी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को रींगस एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। आरोपियों को पांचपावली पुलिस नागपुर लेकर आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!