
21 साल की मामी ने ब्लैकमेल कर नाबालिक भांजे को बार बार बनाया हवस का शिकार
नागपुर दिनांक 22 फरवरी ( शहर प्रतिनिधी )
नागपुर में पिछले साल शादी हुई विवाहिता ने पति के 16 वर्षीय भांजे को ब्लैकमेल कर बार बार हवस का शिकार बनाने का सनसनीखेज मामला पारशिवणी में उजागर हुआ
मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय किशोर दसवी कक्षा मे पढ़ता है और उसके पिता प्राइवेट जॉब करते है,अगस्त 2020 में किशोर के मामा की शादी हुई और किशोर कुछ दिन रहने के लिए मामा के घर गया
इसी दरमियान 21 वर्षीय मामी ने किशोर के साथ शारीरिक संबंध प्रस्थापित किए और इसका वीडियो बना लिया, कुछ दिन बाद किशोर अपने घर लौट आया
घर लौटने के बाद भी मामी ने किशोर से मोबाइल पर लगातार संपर्क बनाए रखा और वीडियो की धमकी देकर उसे घर बुलाकर अपनी हवस का शिकार बनाने लगी
4 महीने बाद मामी का पति के साथ विवाद हुआ और वह मायके चली गई, मायके में भी वह किशोर को बुलाकर शारीरिक संबंध बनाने लगी और बात नहीं मानने पर वीडियो वायरल कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी देने लगी
लगातार मामी द्वारा किए जा रहे शारीरिक शोषण से त्रस्त किशोर ने इस बात की जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी, रिश्तेदारों में पारशिवनी पुलिस स्टेशन में जाकर मामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई