
नागपूर
ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत के पुत्र कुणाल ने फरार मकोका आरोपी के साथ की निजी यात्राएं ,दी पनाह: ज्वाला धोटे
नागपूर दिनांक 21 फरवरी ( प्रतिनिधी)
राष्ट्रवादी काँग्रेस की महिला नेता ज्वाला धोटे ने राज्य के ऊर्जा मंत्री और नागपुर के पालक मंत्री नितिन राऊत और उनके पुत्र कुणाल राऊत पर मकोका के फरार आरोपी को बचाने का सनसनीखेज आरोप लगाया
ज्वाला धोटे ने कुणाल राऊत, उनकी पत्नी आकांक्षा राऊत और मकोका और आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी अभिषेक सिंह की निजी यात्राओं की तस्वीरें जारी करते हुए ये आरोप लगाए और मंत्री नितिन राऊत, उनके पुत्र कुणाल राऊत और उनकी पुत्र वधू को पोलीस हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की
ज्वाला धोटे ने इस बारे में सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है और मंत्री नितिन राऊत और उनके पुत्र कुणाल राऊत पर फरार अपराधी को पनाह देने का अपराध दर्ज करने की मांग की