
बाराती बनकर शादियों में चोरी करनेवाली महिला गैंग रंगेहाथ पोलीस के कब्जे में…
नागपुर दिनांक 21 फरवरी (प्रतिनिधी)
विवाह समारोह में बाराती बनकर मौल्यवान वस्तु चोरी करने वाली महिला चोरों की टोली को ओल्ड कामठी पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. उनसे और भी कई मामले उजागर होने की संभावना है.
पकड़ी गई महिलाओं में आनंदनगर, वर्धा निवासी मालती सुरेंद्र लोंढे (40), सुवर्णा उर्फ अन्नू दादन पात्रे (28), अरुणा संजय खंडारे (50) और मिताली रॉकी लोंढे (26) का समावेश हैं.
कन्हान के सत्रापुर में रहने वाले रंगारी परिवार ने अपनी बेटी का विवाह समारोह कामठी के संजीवनी सभागृह में आयोजित किया था. चारों आरोपी यहां बाराती बनकर घुसी.
समारोह में मेहमान बनकर आई रेषा रवि कापसे (50) नामक महिला ने भोजन किया. पानी पीने के लिए नल के पास गई. यहां चारों महिला पहले से खड़ी थी. पानी लेते समय चारों ने धक्का-मुक्की शुरू की. इसी दौरान मिताली ने रेषा के गले से मंगलसूत्र झपटने का प्रयास किया लेकिन आधा हिस्सा टूटकर रेषा के पास ही रह गया.
उन्होंने पलटकर देखा तो चारों महिलाओं पर संदेह हुआ. रेषा ने शोर मचाया तो चारों महिलाएं भागने लगी. रंगारी परिवार के सदस्य और सभागृह के चौकीदारों ने चारों को पकड़ लिया.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को हिरासत में ले लिया. न तो आरोपी महिलाएं वर पक्ष को जानती थी न वधू पक्ष को. ऐसे में साफ हो गया कि चारों चोरी के इरादे से ही सभागृह में आई थी. पुलिस को संदेह है कि आरोपी महिलाओं ने इस तरह और भी वारदातों को अंजाम दिया है.